-के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संतकबीरनगर। सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत चंगेरा–मगेरा में दो दिनों तक संचालित विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद ऑडिटर शालिनी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत कार्यालय चंगेरा–मगेरा में खुली बैठक आयोजित की।
बैठक में बताया गया कि सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा–मगेरा के प्रधान शेषनाथ यादव शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम के मजदूरों को शहर की ओर पलायन से रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में पंचायत के अधीन नाली, चकरोड, खड़जा सहित कई निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से पूर्ण कराए गए हैं।
प्रधान ने कहा कि पंचायत को सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करना उनका संकल्प है। ग्रामीणों ने भी बताया कि प्रधान शेषनाथ यादव अपने कार्यकाल में शासन की सभी योजनाओं- जैसे विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन और आवास योजनाएँ, को पूरी पारदर्शिता और सक्रियता के साथ लागू कर रहे हैं। उनका प्रयास रहता है कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुँचे।
वर्तमान में ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चकरोड और नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है। प्रधान ने कहा कि वे मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं और आगे भी इसी गति से विकास कार्य जारी रखेंगे।
खुली बैठक में रोजगार सेवक और ग्राम पंचायत अधिकारी आवश्यक पत्रावलियों सहित उपस्थित रहे।
