
सुलतानपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक-02 से 11 अक्टूबर 2024 के मध्य 10 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के अन्तर्गत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मेधावी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मेडल प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा-8 में अध्ययनरत अनन्या श्रीवास्तव को भरत नाट्यम में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में स्थान प्राप्त करने के लिये, जानसी सिंह को स्टेट लेवल वालीबाल टीम में चयन के लिये, केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज से कशिश मौर्या को गायन के लिये, रिया अग्रहरित को टेबल टेनिस के लिये व दिशा को मधुबनी पेनिं्टग कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, सुनीता सरोज (शिक्षिका), श्रीमती मनीषी त्रिपाठी, प्रशान्त वर्मा आदि उपस्थित रहें।