•भारतीय किसान यूनियन प्रधान की किसानों की भीड़ देख पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद, महिला पुलिस कर्मीयों की भी रही उपस्थिति; वहीं तहसील स्तर के अधिकारी चुनाव को लेकर रहे व्यस्त।
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन प्रधान की मासिक मीटिंग सोमवार को तहसील नजीबाबाद परिसर में संपन्न हुई। अध्यक्षता चंद्रपाल सिंह गहलोत व संचालन संरक्षक भूदेव सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों का जन सैलाब उमड़ कर तहसील परिसर में पहुंचा और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सभी ग्राम वासियों की समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया और तहसील स्तर के अधिकारियों को बुलाकर समाधान करने की बात की गई। जिसमें पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र वर्मा ने 2 महीने के अंदर समाधान करने का लिखित में आश्वासन दिया।
नेशनल हाईवे 74 के इंचार्ज द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि जगदीशपुर में नाले की समस्या का समाधान किया जाएगा। राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा विधवा पेंशन के आय प्रमाण पत्र में अधिक धनराशि की रिपोर्ट लगाने की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को लिखित में शिकायत दिया गया।
गुलदार की समस्या को लेकर डिप्टी रेंजर को बुलाकर अमान नगर में हुए होमगार्ड के ऊपर हमले को लेकर मुआवजे की मांग की गई। और अमान नगर के निवासियों पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया जाएगा। ग्राम धंसनी में आपसी विवाद को लेकर समझौता कराए जाने के संबंध में लिखित में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। ग्राम कमलपुर खाई खेड़ी बिजली घर के दबंग जेई के खिलाफ कनेक्शन काटने को लेकर शिकायत की गई। जटपुरा गोंडा में शराब के ठेके को लेकर शिकायत की गई कि शराब के ठेके को अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए। जिससे महिलाओं व ग्राम वासियों को शराबियों के द्वारा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ग्राम रामपुर चाठा में बिजली की मांग को लेकर आवाज उठाई गई। ग्राम पीतमगढ़ में ग्राम के बीच में कुड़ियों को हटाने की मांग की गई और गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई।
उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार शिवनारायण को दिया गया। उपस्थित किसान जिला अध्यक्ष विशाल बालियान, युवा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, मंडल मीडिया प्रभारी रामोद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिह, प्रमोद कुमार , कपिल देशवाल, नरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, विंकित कांगड़ा, फैयाज अहमद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद फैसल, महबूब अली, बेगराज सिंह, कनिष्क राठी, लवी चौधरी, परम देशवाल आदि सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर उपस्थित रहे।