के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में भुजैनी स्थित उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर प्रशासन के अवसर पर अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ मिलकर छात्रों के विकास के समग्र पहलुओं जैसे व्यावहारिक एवं शैक्षणिक बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए।
विद्यालय के प्रबंधक श्री उदय राज तिवारी जी ने अभिभावकों से चर्चा के दौरान कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित किया जाता है एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की नीतियों के अमूल्य विचारों से अवगत कराया जाना था। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सफलता एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता का सहयोग अमूल्य जो लगातार प्राप्त हो रहा है। अभिभावकों के सकारात्मक सुझावों को स्वीकार कर उसे क्रियान्वित किया जाएगा।
जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस के त्रिपाठी जी ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षा एवं अभिभावक दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं । बच्चे हमारे द्वारा किए गए व्यवहार का अनुकरण करते हैं और उसी के अनुसार व्यवहार करते हैं उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास हेतु क्रियात्मक एवं आधुनिक संसाधनों सहित विद्यालय द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे बच्चे दिन प्रतिदिन उत्तरोत्तर विकास कर रहे हैं। बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं हमारी यह प्रबल इच्छा है कि बच्चे विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम देश और समाज में रोशन करें।
विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 का अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पर प्रशासन में निम्न छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया – नर्सरी अ आयुष यादव , तेज प्रताप यादव , सृष्टि वर्मा , नर्सरी ब आलिया भट्ट , अर्सलान खान , प्रणव श्रीवास्तव , रूद्र यादव , सुवर्णा त्रिपाठी एलकेजी अ विराट , निशिता , आकांक्षा एलकेजी ब नम्रता यादव , कौसर जहां , मोहम्मद हसन , यूकेजी अ बुशरा , अनिका , अयांश यूकेजी ब भूमि , आदृति , शिवांशु , यूकेजी स मानवी , नायरा , नेहान प्रथम अ आदर्श , सैयद , आस्था चौधरी , कक्षा प्रथम ब सत्यम चौधरी , शिवम कुमार , आदित्य त्रिपाठी कक्षा द्वितीय अ अमन , नित्या, आर्या कक्षा द्वितीय ब सृष्टि , रूद्र , सुचिता कक्षा तृतीय अ अरनव , आदित्य , आयुष कक्षा तृतीय ब पुष्पांश , वैष्णवी , मोहम्मद फरहान कक्षा चतुर्थ अ आरव , शिखर , अंशु कक्षा चतुर्थ ब अनुराग , रिया , सुप्रिया , कक्षा पंचम अ ऋषभ यादव , हनी समर विश्वकर्मा एवं आयुष यादव कक्षा पंचम अंकुश , सोनाक्षी सिया वर्मा कक्षा 6 अ कीर्ति , विभा , आदित्य कक्षा 6 ब में हर्ष , अंकित , विराज कक्षा सप्तम अ में आराध्या शुक्ला , आस्था , अभिलाषा, कक्षा सप्तम ब आयुष्मान , तृप्ति एवं मानसी कक्षा अष्टम अ आदित्य , अक्षत , सलोनी एवं शिवानी कक्षा नवमी अस्तित्व , अतुल , समीक्षा कक्षा 10 अंकित सुप्रिया अस्मिता आदि।