
देहरादून। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद की विभिन्न समितियों की बैठक हुई। इसमें मानकों का पालन नहीं करने वाले मदरसों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती कासमी की अध्यक्षता में आयोजित पाठ्यचर्या समिति, परीक्षा समिति, परीक्षाफल समिति, मान्यता और वित्त समिति की बैठक में आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।
कासमी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए लगातार काम कर रहे हैं। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर बड़ी पहल की गई है। उन्होंने पोलियो और कृमि मुक्ति को लेकर चल रहे अभियान में भी मदरसों को सक्रिय भूमिका में लाने के निर्देश दिए।
00