
बस्ती। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती गोपाल कृष्ण चौधऱी के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व सभी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ेबन चौराहे पर पुलिस फोर्स के साथ बाहर से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया गाड़ियों की सघन चेकिंग किया गया एवं सभी चौकी प्रभारी द्वारा चलान किया गया तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।