
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार शहर में आज बड़ी धूमधाम के साथ विजय दशमी पर्व मनाया गया। इस पर्व पर रावण दहन के पश्चात विजय शोभा यात्रा रोड़ी बेलवाल से आरंभ होकर शहर के मुख्य मोती बाजार, बड़ी सब्जी मंडी चौंक, राम घाट, विष्णु घाट, छोटी सब्जी मंडी चौंक, भोला गिरी रोड़ से होते हुए राम लीला भवन पर सम्पन्न हुई। इस शोभा यात्रा के स्वागत में प्रकाश लोक लस्सी वालों की तरफ से लस्सी वितरित की गई ।
प्रकाश लोक लस्सी प्रतिष्ठान के स्वामी अजय सैनी के साथ मिलकर गिरी औषधि भण्डार के स्वामी आशुतोष गिरी ने भी भगवान श्री राम की विजय शोभा यात्रा का आरती उतार कर स्वागत किया। विजय दशमी का पर्व अधर्म की पराजय तथा धर्म पर विजय प्राप्त करने का पर्व माना जाता है।
इस पर्व से मनुष्य को अपने अंदर अहंकार रूपी रावण को मारकर मर्यादाओं का पालन करने की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसके अलावा आज जगह जगह श्रृद्धालुओं की भीड़ को काफी संख्या में देखा गया। इतना ही नहीं बल्कि सड़क पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।