
बस्ती। कोरोना काल से मेडिकल कॉलेज बस्ती से संबंद्ध कैली अस्पताल में ठप आईसीयू की सुविधा बहाल होगी। इसके लिए वेंटिलेटर टेक्निशियनों की नियुक्ति जल्द होगी। वेंटिलेटर टेक्निशियनों के ज्वाइनिंग के बाद आईसीयू वार्ड क्रियाशील कर दिया जाएगा। कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके वेंटिलेटर टेक्निशियन, एक्स-रे टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन और लैब टेक्निशियन को हटा दिया गया था। इसके बाद यह कर्मी बेरोजगार हो गए थे। पूर्व वेंटिलेटर टेक्निशियन कर्मी शिप प्रताप सिंह ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी। बाद में तैनाती के लिए आदेश हुए।
अब प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने इन सभी 21 कर्मियों को आउटसोर्स के तहत समायोजित करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही डूडा के जरिए इनकी नियुक्त होगी। इसमें चार वेंटिलेटर टेक्निशियन, एक ओटी टेक्निशियन, पांच एक्स-रे टेक्निशियन और 11 लैब टेक्निशियन शामिल हैं। इनकी तैनाती से लैब से लेकर ओटी और आईसीयू की सेवा बेहतर होगी।