
बस्ती। रेडियोलॉजिस्ट की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में अब एसआईसी, एसीएमओ समेत अन्य अधिकारी अल्ट्रासाउंड कार्य करेंगे। अधिकारी बन जाने से इस कार्य दूरी बनाने वाले विशेष विशेषज्ञों के लिए डीजी हेल्थ ने नया फरमान जारी किया है। डीजी हेल्थ डॉ. बृजेश राठौर ने एडी हेल्थ, सीएमओ व एसआईसी को पत्र जारी कर कहा है कि विभाग में रेडियोलॉजिस्ट (विशेष चिकित्सक) की कमी होने के दृष्टिगत रेडियोलॉजिस्ट की समुचित सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की विशेषज्ञता रखने वाले एसआईसी, सीएमओ, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जेडी हेल्थ व सीएमएस से रेडियोलॉजिस्ट का कार्य लेने के लिए आदेशित किया है।
इस आदेश के बाद जिले में दो अधिकारी जो रेडियोलॉजिस्ट विशेष चिकित्सक की डिग्री धारक हैं उन्हें अब इस कार्य में लगाया जा सकता है। इससे अस्पताल में ठप अल्ट्रासाउंड की सुविधा बहाल होगी और मरीजों को राहत मिलेगी। सीएमओ बस्ती के अधीन एसीएमओ आरसीएच डॉ. एके गुप्ता रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री रखते हैं, वर्तमान में एसीएमओ के चार्ज पर हैं। इसी प्रकार जिला अस्पताल बस्ती में एसआईसी डॉ. वीके सोनकर रेडियोलॉजिस्ट की विशेषज्ञ डिग्री रखते हैं, वर्तमान में वह एसआईसी का कार्य देख रहे हैं।