• चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। युवा प्रजापति संगठन द्वारा नगर नजीबाबाद के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर के पास प्रजापति धर्मशाला में दिनांक 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को सांय 7 बजे से माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माता रानी का सुंदर व भव्य दरबार सजाया जाएगा तथा बाहरी कलाकार चांदपुर से श्रीकांत कोहली व बिजनौर से संदीप शर्मा आदि माता रानी व समस्त देवी देवताओं का गुणगान करेंगे। आरती उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। युवा प्रजापति संगठन द्वारा श्रद्धालुओं से माता की चौकी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया।
