Oplus_16908288
•ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव व अभिषेक कुमार ने दिया आशीर्वाद
बस्ती। सदर विकास खंड परिसर के सामने स्थित एक स्थानीय मैरिज हॉल में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधि-विधान से 15 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे और एक-दूसरे का हाथ थामकर नए जीवन की शुरुआत की।
इस अवसर पर बस्ती सदर के ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत सरकार विवाह के साथ-साथ आवश्यक घरेलू सामान भी उपलब्ध कराती है, जिससे नवविवाहित जोड़े अपनी गृहस्थी को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सकें।
कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण प्रशांत खरे ने किया। समारोह में साऊघाट ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, खंड विकास अधिकारी शिवमणि, एडीओ पंचायत सहज राम, एडीओ आईएसटी राज कुमार, एडीओ आईएसवी राज नारायण चौधरी, एडीओ समाज कल्याण बहादुरपुर राजन चौधरी, ग्राम प्रधान गोटवा शिव श्याम चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
