????????????
•साइबर क्राइम देश के लिए गंभीर खतरा- तहसीलदार सिंह
बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह द्वारा साइबर क्राइम एक चुनौती विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परीक्षा में 137 छात्राएं और 232 छात्र कुल 369 लोग सम्मिलित हुए।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को इस प्रतियोगिता और विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी। थाने की साइबर टीम द्वारा विद्यालय में साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से बच्चों को जागरूक किया गया था।
उन्होंने बताया कि पूरी तैयारी के साथ बच्चों ने पूरे मनोयोग से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद इस प्रतियोगिता के श्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को आगामी 30 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य साइबर क्राइम के प्रति बच्चों को जागरूक करना है । कहा कि साइबर क्राइम देश के लिए एक गंभीर खतरा है क्योंकि यह न केवल अर्थव्यवस्था, वित्तीय संस्थानों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुँचाता है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, नागरिकों के डेटा और भरोसे को भी कमजोर करता है, जिससे वित्तीय हानि, डेटा चोरी और सामाजिक अव्यवस्था फैल सकती है, जिसका प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस की यह पहल बेहद सराहनीय है। क्योंकि आजकल के डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल और इंटरनेट के बहुत ज्यादा करीब हैं। छोटी उम्र में ही उनके हाथ में मोबाइल और इंटरनेट का एक्सेस आ जाता है। लेकिन बच्चे नासमझ और मासूम होते हैं जिसकी वजह से वो साइबर अपराध का आसान शिकार भी बन रहे हैं।
