
बल्दीराय/सुल्तानपुर। जिले के बल्दीराय में स्कूल फीस को लेकर विवाद हिंसक रूप ले लिया। श्रीचंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज और DSRSS पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह और उनके साथियों ने छात्र के चाचा और उनके दोस्त पर हमला कर दिया।
घटना की शिकायत मिझूटी महादेवन सोरांव निवासी सुषमा ने थाने में दर्ज कराई है। सुषमा के दो बच्चे अभिनव तिवारी और आरूष तिवारी दोनों स्कूलों में पढ़ते हैं। एडवांस फीस जमा होने के बाद भी अध्यापिका शिवानी ने सुबह 8 बजे फोन कर दोबारा फीस मांगी। अनिल कुमार ने ऑनलाइन पेमेंट का हवाला दिया। इस पर अध्यापिका ने अभद्र व्यवहार किया। प्रबंधक द्वारा बच्चे को मारने की सूचना पर सुनील ने फोन किया। प्रबंधक ने धमकी दी और बाद में कई नंबरों से जान से मारने की धमकियां आईं।
शारदा नहर के पुल पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, दिव्यांशू, जयप्रकाश, अफजाल, वैभव सिंह और राकेश ने सुनील और उनके दोस्त वीरेंद्र को घेर लिया। आरोपियों ने धारदार हथियार, लाठी और बाइक की चैन से हमला किया। वीरेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गए। सुनील ने बाइक छोड़कर जान बचाई। बल्दीराय थाने के प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।