
के के मिश्रा संवाददाता
संत कबीर नगर। जनपद के सेमरियावा बूढ़ान नगर मदायी के 6 वर्षीय नन्हे बालक ने एक अनोखे और प्रेरक तरीके से अपना जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। परिवार जनों द्वारा विराज बाबू को ढेरो सारी बधाइयां दी गई।




बता दें कि नन्हे बालक विराज ने अपने मित्रों और परिवार के साथ मिलकर घर के पास विभिन्न प्रजातियों के 05 पेड़ लगाए। इस आयोजन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा और लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
बताते चलें कि 6 साल का बालक विराज के मन में यह ख्याल आया कि हमारे इर्द-गिर्द के पर्यावरण सुरक्षित रहें को लेकर नन्हा-सा बालक अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्ष लगाकर यह एहसास कर दिया कि जब अपने आसपास का पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हमारा भी जीवन सुरक्षित रहेगा।
उक्त नन्हा बालक सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूढाननगर मदायी का रहने वाला है। यह सब श्रेय उनके पिता राजकुमार जो सेमरियावा में विकासखंड में ब्लॉक समन्वय के रूप में मनरेगा सेल में काम करते हैं, जिन्होंने छोटे से बालक के मन के अंदर अक्षर: उतार दिया गया कि अपने इर्द-गिर्द के पर्यावरण को सुरक्षित रखना और उसकी सुरक्षा करने जैसी जानकारी के बारे में अवगत कराया गया, जिसको नन्हा सा बालक विराज द्वारा अपने मन मंदिर में यथावत बैठाकर अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्ष लगाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया।
विराज के पिता ने कहा कि ” मेरा बेटा अपने जन्मदिन को वृक्षारोपण करके मनाना चाहता था, इसी देखते हुए हमने भी तय कि कुछ ऐसा किया जाए ताकि वह पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दे सके। इसके साथ ही चाहता हूं कि जिससे अन्य लोग भी पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।”
इस आयोजन में बालक विराज के माता-पिता और सगे संबंधियों ने भी भाग लिया और उनकी इस पहल की सराहना की।
उनके एक शुभ चिंतक ने कहा कि यह एक प्रेरक उदाहरण है कि कैसे एक छोटा सा कदम पर्यावरण संरक्षण में बड़ा बदलाव ला सकता है। हम विराज बाबू की इस पहल की सराहना करते हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं।
इस जन्मदिवस के अवसर पर रेनू, आरके बाबू, परशुराम, दिलीप कुमार, नीलम किरण देवी तथा सगे संबंधियों द्वारा हार्दिक बधाइयां दी गई।