•क्रांतिकारियों के लहू को हमेशा याद करेगा हिंदुस्तान – आर.एल. चौधरी, प्रबंधक
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। आर. एल. एकेडमी, संत कबीर नगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही विद्यालय प्रांगण में कक्षा नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ धरती मां को नमन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, भारत माता की जय के उद्घोष तथा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणादायी उद्बोधन पूरे नगर में चर्चा का केंद्र बने।
विद्यालय के प्रबंधक श्री आर.एल. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारा देश आजादी बहुत संघर्षों और बलिदानों के बाद प्राप्त कर सका है। मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, खुदीराम बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी की लौ प्रज्ज्वलित रखी।”
उन्होंने कहा कि हमारा देश वासुदैव कुटुंबकम् और लोकतांत्रिक मूल्यों की परंपरा को संजोए हुए है। यहां विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग रहते हैं और सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया है। हमें एकजुट होकर भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को कोई आंच पहुंचाएगा तो यहां का बच्चा-बच्चा राष्ट्र रक्षा के लिए तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती हेमलता चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार गुप्ता, रघुनाथ चौधरी, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, कादिर खान, रागिनी पांडे, जैनम खातून, खुर्शीद, शेषनाथ निषाद, मनोज कुमार, संध्या राय, कृतिका पाठक, नागेंद्र चौधरी सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
