
मीरजापुर। जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी पर लोगों को डरा-धमकाकर व ब्लैक मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है। 5 अक्टूबर 2024 को भोनू अली पुत्र स्वर्गीय मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया, वाराणसी चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घूमने आएं हुए थे जहां घुमते समय उन लोगों से अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में चुनार कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर 352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराधों में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस को सफलता हाथ लगी। थाना चुनार पुलिस मय टीम द्वारा सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांर्गत दुर्गा जी पहाड़ी से
कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार, निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआं थाना पडरी, लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर, दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर, को गिरफ्तार किया गया। मौके से 2 अदद मोटर साइकिल व 2 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। जिनसे पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि वह लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगों की छुपकर फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है। इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी उन लोगों द्वारा करीब 25 से 30 बार किया जा चुका है।