
बस्ती। “दा हेरिटेज लान” एवं “हवाई अड्डा रेस्टोरेंट” ने अपनी स्थापना के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में कल दिनांक 11 फरवरी को सायं 6:00 बजे से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो साहित्य प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय और यादगार अवसर बनने जा रहा है।

इस साहित्यिक आयोजन में कई प्रतिष्ठित कवि अपनी ओजस्वी कविताओं और भावपूर्ण रचनाओं से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे। कवि सम्मेलन में कवि स्वयं श्रीवास्तव, जिनकी रचनाएँ समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती हैं और श्रोताओं को गहराई से प्रभावित करती हैं। प्रियांशु गजेंद्र युवा पीढ़ी के उभरते हुए कवि, जिनकी कविताएँ नई सोच और उत्साह से भरी होती हैं।, कवि विकास बौखल सिंह अपनी प्रखर शैली और तीखे व्यंग्य से साहित्य जगत में विशेष पहचान रखने वाले कवि। कवि शिवकुमार व्यास अपनी गंभीर और संवेदनशील कविताओं के लिए प्रसिद्ध, जिनकी रचनाएँ श्रोताओं के मन को छू जाती हैं। कवियित्री कृपा संगम जिनकी काव्यधारा में भावनाओं की गहराई और विचारों की विविधता देखने को मिलती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अनूप खरे, संचालक “दा हेरिटेज लान” एवं “हवाई अड्डा रेस्टोरेंट”, ने साहित्य प्रेमियों, गणमान्य नागरिकों एवं संस्कृति प्रेमियों को आमंत्रित किया।
कार्यक्रम की तैयारी बैठक संपन्न
कल आयोजित होने वाले कवि कुंभ कार्यक्रम की तैयारी बैठक हवाई अड्डा होटल पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक अनूप खरे ने कार्यक्रम की सफलता हेतु वालेंटियर्स की बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी। तैयारी बैठक में……नितेश शर्मा ,अमृत वर्मा डब्लू,अमित गुप्ता जी ,अश्विनी श्रीवास्तव जी ,सत्येंद्र श्रीवास्तव जी,दुर्गेश देव,विक्रांत जी, प्रदीप चौधरी, पल्लव श्रीवास्तव, राजन जी ,धर्म प्रकाश श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव, देवेश धर द्विवेदी अंकित गुप्ता ऋषभ श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव अर्जित कसौधन… मौजूद रहे।