
लखनऊ। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की चौक थाना पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम ने ज्वैलर्स की दुकान से हुई बड़ी चोरी का सफल अनावरण कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर 70 लाख रुपये मूल्य की 629.6 ग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद की है।घटना 09 फरवरी 2025 को चौक क्षेत्र के प्रतिष्ठित पीएल ज्वैलर्स में हुई थी।
दुकान के संचालक नव्व श्रीकृष्णा रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात महिला शॉल के भीतर छिपाकर छोटी नथ, एबडी नथ और नथ की लड़ियां चोरी कर ले गई। इस मामले में चौक पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से महिला की पहचान की गई और उसे गोरखपुर के थाना राजघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार महिला की पहचान अफसरी पुत्री बच्चन, निवासी ग्राम रुकमानपुर, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ के बाद अभियुक्ता की निशानदेही पर चोरी की गई ज्वैलरी को बरामद किया गया। पुलिस ने उसे मुकदमा संख्या 30/25 धारा 305(2)/317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है।इस पूरी कार्रवाई में चौक थाना पुलिस और पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम के कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। लखनऊ पुलिस आयुक्त नव्व अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर इस घटना का खुलासा किया गया। पुलिस का कहना है कि अभियुक्ता को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।