
सुल्तानपुर। महाकुम्भ-2025 प्रयागराज से अयोध्या, अयोध्या से वाराणसी सहित अन्य मार्गों पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं हेतु जनपद सुलतानपुर में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएंः- यातायात के दृष्टिगत वाहनों का रूट डायवर्जन, शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु होलिं्डग एरिया में की गई व्यवस्था जैसे-खान पान, पेयजल, शयन हेतु विस्तर की व्यवस्था, प्रकाश, स्वच्छ शौंचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य शिविर आदि का भ्रमणशील रहकर जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। समस्त व्यवस्थाओं हेतु कुल-38 मजिस्ट्रेट, 174 पुलिस अधिकारी एवं 350 हेड कॉन्सटेबल/कॉन्सटेबल/होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगे सभी थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम को श्रद्धालुओं के सहूलियत हेतु रूट डायवर्जन का अनुपालन करने, श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिये गये हैं।