
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक गंभीर सवाल उस वक्त खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में कई लोग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट से कूदते हुए और शोर मचाते हुए बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना को शब-ए-बारात के मौके की बताया जा रहा है, जिसके बाद से दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के हाथों में है।
वीडियो वायरल होने के बाद, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मामले पर अपनी सफाई पेश की है। डीएमआरसी के अनुसार, यह वीडियो 13 फरवरी को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का है। डीएमआरसी ने बताया कि 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान, कुछ यात्रियों ने जल्दबाजी में एग्जिट गेट को कूदकर पार करने की कोशिश की।
दिल्ली मेट्रो ने आगे कहा कि ऐसे यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मी हर समय स्टेशन पर मौजूद थे। डीएमआरसी ने इस घटना को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफ़सी) गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की “क्षणिक प्रतिक्रिया” बताया है। डीएमआरसी के मुताबिक, यह भीड़ केवल कुछ समय के लिए ही थी और स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई। यह घटना जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर वायलेट लाइन पर घटित हुई।