
लखनऊ। महाकुंभ मेला 2025 के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी, चौक, बाजारखाला एवं संबंधित थाना प्रभारियों के साथ रेलवे स्टेशनों का भ्रमण किया।
रविवार को काकोरी रेलवे स्टेशन, ऐशबाग रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन वजीरगंज एवं आलमनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच की गई। इस दौरान स्टेशन मास्टरों से वार्ता कर रेलवे स्टेशनों पर संभावित समस्याओं पर चर्चा की गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस अभियान का उद्देश्य महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना तथा यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।