
बस्ती। जनपद बस्ती अंतर्गत थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुoअoसo 38/25 धारा 137(2),87 BNS से संबंधित नाबालिग किशोरी को बरामद करते हुए किशोरी को बहला- फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त साहिल पुत्र जय प्रकाश साकिन उज़ी मुस्तहकम थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को दुबौलिया बाजार से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी से संबंधित पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राधारमण यादव, का0 धीरेन्द्र यादव शामिल रहे।