
बस्ती। रविवार को संजीव पुत्र टीकाराम ग्राम गौतरा थाना ओसाबा जनपद बदायूं निवासी, जिसका ससुराल उचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती है, ने दूरभाष से सूचना दिया कि ग्राम खड़ही थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती की रहने वाली रीमा पुत्री बुधिराम बरेली जनपद में आ गई है, इस सूचना पर प्र0चौकी दक्षिण दरवाजा ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा तुरंत महिला के परिवार वालों के बारे में पता किया गया तथा संजीव को बताया कि महिला को लेकर बस्ती जनपद चले आए, संजीव द्वारा महिला को बस्ती जनपद पहुंचाया गया। तत्पश्चात महिला के घर वालों में उसकी बहन शीला पुत्री बुधीराम को बुलाकर महिला को सुपुर्द किया गया, शीला द्वारा बताया गया कि इसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और वह घर से बिना बताए कई बार इस तरह जा चुकी है।