
•मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के एक गाँव के सीवान में सरसों के खेत में 32 वर्षीय युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के गले पर निशान मिलने से हत्या कर शव को फेके जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधिक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह व नगर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।
नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती शनिवार की शाम करीब सात बजे खाना बनाने के दौरान शौच के लिए घर के बाहर गई। लेकिन काफी देर तक जब वह घर वापस नही लौटी जिसके बाद परिजन इधर उधर उसकी तलाश में जुट गई। काफी खोज बिन के बाद भी पता नही चला सका था।
रविवार की सुबह करीब दस बजे परिजन तलाश करते हुए खेत की तरफ गए। वहाँ खेत के पास उसकी शाल देखकर खेत मे गए तो देखा कि मृतिका का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। युवती के गले पर निशान मिलने से परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताया।
इसी सूचना पाकर घटना स्थल पर अपर पुलिस अधिक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह व थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुँच गई। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।