
बिजनौर। नगर के मुहल्ला शक्ति नगर निकट कुटिया कॉलोनी, रिंग रोड बिजनौर में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से पतित पावनी गंगा का जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों एवं शिवभक्त श्रद्धालुओं के सेवार्थ शिविर का आयोजन किया गया।
सेवा शिविर में कांवड़ियों के लिए कोटू की पकौड़ी, दूध, फल जलपान इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई एवं उनके विश्राम हेतु बिस्तर भी लगाए गए। श्रद्धालुगण निर्बाध रूप से अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। भक्तों के उत्साह और शिव भक्ति से भरे इस अनूठे आयोजन से सम्पूर्ण क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
शिविर में मुख्य रूप से विनीत शर्मा, रजत त्यागी, सचिन, पंकज वशिष्ठ, रईस अहमद, उमेश पाल, पुनीत, अमित शर्मा, हेमराज,नरेन्द्र कुमार , अनिकेत चौधरी, अंशुल, दीपक, अनिकेत चौधरी, देव, इत्यादि मुहल्ले वासियों के समर्पण एवं सेवाभाव ने आयोजन को अद्भुत एवं अविस्मरणीय बना दिया है।