
बस्ती। महाशिवरात्रि पर गुरु वशिष्ठ की नगरी पूरी तरह से शिवमय रही । शिव मंदिरों में फूलों से सजावट की गई है। आधी रात के बाद से शिवभक्तों की भीड़ जुटने लगी।
महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए भोर से ही कतारें लगनी शुरू हो गईं। इस दौरान बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारे लगते रहे। अलखनाथ मंदिर में मंगलवार रात 12 बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी। इसी तरह बाकी नाथ मंदिरों में भगवान शिव की आराधना का क्रम शुरू हुआ। अधिकतर शिवभक्त गंगाजल लेकर रात में शिवालयों में पहुंच गए थे। अर्धरात्रि में जलाभिषेक किया।
महाशिवरात्रि पर बुधवार को पुरानी बस्ती में भगवान शिव की बरात निकाली गई । स्वागत के लिए प्रमुख मार्गों के संग तिराहों-चौराहों पर फूलों से सजावट की गई है। मंगलवार की शाम से ही मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया गया है। मंदिर में रात बारह बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।
वहीं, भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के आसपास पार्किंग भी बनाई गई है। सर्वाधिक श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भदेश्वरनाथ में दिखी। बाबा भदेश्वरनाथ में मंगलवार रात 12 बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई थीं। हर कोई भगवान शिव की भक्ति में डूबा नजर आया। मंदिर के कपाट खुलते ही पूरा परिसर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गया।