बस्ती। सोमवार को थाना कलवारी पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहृता को लेकर भागने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बता दें थाना कलवारी के नेतृत्व में कलवारी पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/2024 धारा 137(2), 87, 64(1) B.N.S. व 5M/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपहृता को एकता मैरिज हाल के सामने गायघाट से समय 12:25 बजे बरामद कर अभियुक्त श्यामू कुमार पुत्र रामदेव सा0 राउतपार (रौतापार) थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद, उ.नि. विंध्याचल प्रसाद, का0 उमाशंकर सिंह यादव, का0 विनीत यादव, म0का0 शुभांगी शामिल रहे।
