
•प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष ने कहा वंचित वर्ग को न्याय दिलाएगा उनका दल!
•6 मार्च को विशाल रैली में आएंगे सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर
सुल्तानपुर। डकैती कांड में पीड़ित परिजनों की आवाज बनेगा सुभासपा। आज नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों का उत्तर देते हुए जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि वंचित वर्ग की लड़ाई के लिए उनकी पार्टी हर मोड़ पर खड़ी मिलेगी। उनके पदाधिकारी पीड़ितों से मिलेंगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।
उन्होंने जनवरी माह की शुरुआत में गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में एक महा दलित (प्रवासी मजदूर) की कथित रूप से की गई हत्या के मामले का भी संज्ञान लिया है और उन्होंने कहा कि जल्दी ही पूरे मामले में एक प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर पूरी वस्तु की स्थिति से अवगत होगा।।दूसरा मामला थाना क्षेत्र के गारापुर का चर्चा में आया जहां बीते 2/3 मार्च की रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने अजय धुरिया के घर डकैती डाल दी ।घर में जो कुछ उनके मतलब का मिला डकैत उठा ले गए । जाते जाते 10 हजार कैश भी लेते गए।बकौल पीड़ित जब उन्होंने चांदा थानाध्यक्ष को फोन किया गया तो 36 घंटा बीतने के बाद भी घटना का निरीक्षण नहीं किया उन्होंने एक उपनिरीक्षक को मौके पर जांच के लिए भेजा !आरोप है कि तहरीर ठंडे बस्ते में डाल दी गई है!
घटना को तकरीबन 36 घंटे बीत चुके हैं फिलहाल चंदा थाना अध्यक्ष के सीयूजी नंबर +919454404330
पर दो दिन से बात करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मंगलवार को भी उनके सीयूजी नंबर बंद बताता रहा ।फिलहाल अभी तक इस मामले में ना तो पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज ही लगा और बदमाश ट्रेस किये गए।
बताया जाता है कि चोरों ने डकैतों ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले रेकी की उसके बाद रात होने पर डकैती की घटना को अंजाम दे दिया।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने इस मामले का भी संज्ञान लिया, जिलाध्यक्ष ने कहा कि बारा बंजारा विमुक्त घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु जनजाति के लिए 06 मार्च को पयागीपुर के निकट एक मैरिज लॉन में विशाल रैली आयोजित होगी जिसको सम्बोधित करने के लिए पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर मुख्य अतिथि तथा अरविंद राजभर बतौर मुख्य अतिथि जिले में आ रहे हैं।पूरी वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा।।स्वतंत्र चेतना-सुल्तानपुर