
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 1 मार्च 2025 को अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश उपस्थित अभिभावकों के भाल पर चंदन लगाकर किया गया। इस स्वागतोत्सव की प्रथम कड़ी में ही उनके चमकते हुए मुखमंडल से खुशियों का भाव दिखा। भारतीय परंपरा -पदगमन के अनुपालन में वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां भारती के स्तुति गान से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई तथा उपस्थित अभिभावकों से दीप प्रज्वलन का कार्य पूरा किया गया।
भगवान भुवन-भास्कर के लंबवत किरणों में सजा मंच तथा सम्मुखोपविष्य क्षेत्र के अभिभावकों को विद्यालय परिवार प्रमुख आदरणीय श्री उदय राज तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति में सभी स्वजनों का स्वागत अभिनंदन तस्कीन , अलीना दिशा , ऋषिका , कामना , काव्या , सुरभि ने सुमधुर स्वागत गान से किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी उदया इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक श्री उदय राज तिवारी जी , आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, शिक्षा जगत में अपने क्षेत्र वासियों को बढ़ाने में प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक दशा एक सामान नहीं होती जिसे ध्यान में रखते हुए उनकी विभिन्न कठिनाइयों के निवारणार्थ मेरा पूरा जीवन समर्पित है।
श्री तिवारी जी उदया इंटरनेशनल स्कूल स्थापना के ध्येय पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र के भावी भविष्य में अंग्रेजी शिक्षा का उत्तरोत्तर विकास परम आवश्यक है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त हो इसमें गर मेरा संपूर्ण जीवन लग जाए तो लग जाए कोई बात नहीं परंतु इस ध्येय को अवश्य मूर्त रूप प्रदान करने में अनवरत प्रयासरत रहूंगा। मैं यह नहीं कहता कि हमारे यहां औरों की तुलना में सबसे अच्छी व्यवस्थाएं हैं वरन जिस प्रकार ज्ञान स्थानांतरण बच्चों में हो रहा है , वह सर्वांगीण शिक्षा के मानदंडों को पूरा करती है बच्चों में मनोशारीरिक विकास सूक्ष्म से सूक्ष्मतर क्रियान्वित विधियों को पूर्ण करती है। उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी के कुशल-कार्यशाली शिक्षण-व्यवस्था तथा उनके प्रबुद्ध शिक्षक-शिक्षिकाओं की अध्यापन शैली सराहनीय है।
कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए मंच संचालन का कार्य अंग्रेजी की शिक्षिका कुमारी किरण पांडेय व हिंदी के शिक्षक प्रवेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार तिवारी जी अपने उद्बोधन में विद्यालय के अनेकानेक कार्यविधियों को चलचित्रों के माध्यम से दिखाते हुए आए अभिभावकों का अभिवादन किया। विद्यालय में चलाए गए समर कैंप से लेकर शैक्षिक-भ्रमण तक आदि क्रियात्मक शिक्षण प्रणाली को अभिभावकों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के अगले भाग में सभी अभिभावकों तथा सज्जनों को मोहित करने वाले नृत्य कला से छोटे.छोटे बच्चों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी दर्शकों के नेत्र सजल हो गए कि अपने नवनिहालों की रचनात्मकता से नयन-निहाल हो गए। इस क्रियात्मक रूपरेखा को नृत्य के शिक्षक श्री अतुल व कुमारी पूजा अग्रहरि ने मूर्त रूप दिया। कार्यक्रम गति करता हुआ उस बिंदु पर पहुंचा जिसका कार्यभार विद्यालय की समन्वयक महोदया श्रीमती पुष्पांजलि सिंह व कुमारी स्नेहा द्विवेदी जी द्वारा अभिभावकों में प्रेषित किया गया। महोदय श्रीमती पुष्पांजलि सिंह प्रश्नोत्तर-शैली में अपने विचार अभिभावकों में अभिव्यक्त करते हुए ’ किंडरगार्डन ’ शिक्षण पद्धति पर प्रकाश डाला और अभिभावकों की विश्वास पात्र बनी। इसी प्रकार रोबोटिक कक्षा अध्यापक ने वैज्ञानिक नवीन प्रशिक्षण की प्रक्रिया में कक्षा नवी तथा सातवीं के बच्चों के माध्यम से अद्भुत प्रयोग से दर्शकों को अचंभित कर दिया। प्रस्तुत प्रदर्शन से दर्शकों ने बच्चों के उत्साह वर्धन में करतल ध्वनियों से उत्साहवर्धन किया। अगली कड़ी में श्रीमती अनीता तिवारी उदया इंटरनेशनल स्कूल के शैक्षणिक सुविधाओं का सभी अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम गति करता हुआ अंतिम कड़ी में पहुंचा जिसके समापन में सभी अभिभावकों,देवियों,सज्जनों का एक बार पुनः धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए सभी अभिभावक विदा हुए।