
-मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत,मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर।
अयोध्या। रामनगरी स्थित अति प्राचीन सुरसर मंदिर में विवाद की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।मंदिर की वृद्ध महिला केयरटेकर के साथ एक बार फिर मारपीट,अभद्रता और छिनैती किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता वृद्ध महिला केयरटेकर ने मंदिर में रहने वाले एक व्यक्ति तथा उसके दो अन्य अज्ञात साथियों पर गंभीर आरोप लगाया है।
इन आरोपों को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत दर्ज कराई की गई है। वृद्ध महिला केयरटेकर के मुताबिक यदि उसके साथ हुई इस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुहार लगाएंगी तथा उनसे अपनी शिकायत दर्ज कराएगी।
पीड़िता वृद्ध महिला केयरटेकर गोपा विश्वास के मुताबिक अखिल भारत जय गुरु संप्रदाय की ओर से कुछ वर्ष पूर्व उन्हें मंदिर की देखदेख के लिए केयरटेकर नियुक्त किया गया है, जिसके बाद से वह मंदिर में ही रहकर वहां की देखरेख कर रही हैं।कुछ दिन पूर्व वे अपने कमरे में अपना सामान, कपड़े, आभूषण और करीब पचहत्तर हजार रुपया नगद रखकर इलाज कराने मुंबई गई थी।
बीती 28 फरवरी की शाम करीब सात बजे जब वे अयोध्या वापस लौटी तो प्रकाश जायसवाल नामक व्यक्ति ने अपने दो अज्ञात साथियों जिन्हें वे चेहरे से पहचान सकती है,ने उन्हें मंदिर के गेट पर ही रोक लिया तथा मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए उससे अभद्रता करने लगा,उनका सामान रास्ते में फेंक दिया,बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया तथा लाठी डंडा और धारदार हथियार से मारा पीटा जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
इस दौरान प्रकाश जायसवाल ने उनके गले में पहनी सोने की चेन को झपट्टा मारकर छीन लिया और उसे वहां से भगाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।मौके पर उनके द्वारा शोर मचाने तथा रास्ते से गुजर रहे लोगों के बीच बचाव करने के बाद उनकी जान बच सकी।
बताया गया है कि जान का खतरा महसूस कर उन्होंने जब 112 नंबर पर फोन किया तो 112 नंबर के पुलिस कर्मियों द्वारा उनको फोन कर अत्यधिक भीड़ होने तथा नयाघाट चौकी पर आने की बात कही गई। सूत्रों की माने तो जब पीड़िता वृद्ध महिला केयरटेकर नयाघाट चौकी पर पहुंची तो वहां आरोपी को भी बुलाया गया और नयाघाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा की मौजूदगी में घंटे भर तक पंचायत चलती रही लेकिन वृद्ध महिला केयरटेकर के पक्ष को काफी हद तक सही मानने के बाद भी पीड़िता को इसलिए क्षेत्राधिकारी अयोध्या से मिलने की सलाह दे दी गई क्योंकि मंदिर से संबंधित मामले को वही देख रहे हैं।
यह बात दीगर है कि पीड़िता वृद्ध महिला केयरटेकर द्वारा कुछ दिनों पूर्व क्षेत्राधिकारी अयोध्या पर भी विपक्षियों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर आईजी अयोध्या परिक्षेत्र को शिकायती पत्र दिया जा चुका है और इसकी जांच एसपी सिटी द्वारा की जा रही है।घटनाक्रम में तात्कालिक रूप से कोई कार्रवाई न होने से हताश पीड़िता वृद्ध महिला केयरटेकर ने आशंका जताई है कि प्रकाश जायसवाल तथा उसके अज्ञात सहयोगियों द्वारा उनके कमरे का ताला तोड़कर और कमरे में घुसकर उसके सामान, कपड़े, आभूषण और नगदी रुपयों की लूट कर ली गई है तथा इसे छुपाने के मकसद से उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
पीड़िता वृद्ध महिला केयरटेकर की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।उन्होंने घटना का मुकदमा दर्ज न किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाकर शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।