
लखनऊ। भारत सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी(joint secretary) का पद संभालने के लिए 2007 बैच के 6 आईएएस अधिकारियों के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। इनमें यूपी कैडर के आईएएस सुहास एलवाई भी शामिल हैं। सुहास के अलावा आईएएस अरविंद अग्रवाल, परवीन कुमार थिंद, दुष्मंता कुमार बेहरा, प्रभाकर और विनोद कुमार सुमन का नाम भी लिस्ट में है।

बता दें कि सुहास एलवाई का पूरा नाम सुहास लालिनकेरे यतिराज है और उनका जन्म 2 जुलाई 1983 को कर्नाटक के शिमोगा में हुआ था। बचपन से ही वह एक पैर से दिव्यांग रहे हैं, लेकिन उनकी इस शारीरिक चुनौती ने उन्हें कभी भी जीवन में सफलता की ओर बढ़ने से नहीं रोका। वह पहले भारतीय आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने एक पेशेवर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया। आजमगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट रहते हुए उन्होंने इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को हराकर गोल्ड जीता था। सुहास अपने करियर में अब तक कई इंटरनेशनल और नेशनल गोल्ड मेडल्स जीत चुके हैं।
बता दें कि भारत सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी का पद एक महत्वपूर्ण और जिम्मेदार पद है। इसके अंतर्गत अधिकारी देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नीति निर्माण और प्रशासनिक कार्यों का संचालन करते हैं। यह पद उन अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने राज्य कैडर में पर्याप्त अनुभव प्राप्त किया हो और केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देने के लिए योग्य समझे जाते हों।