
हर्रैया (बस्ती)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खपडही गांव में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय की छात्रा के हुई मौत मामले में मृतक छात्रा के पिता शिव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव में ही उसकी 11 वर्षीय पुत्री रागिनी जो कि जो कि गांव के ही कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ती थी।
बीते 10 फरवरी को वह रोज की तरह कम पर चला गया तभी उसके पास फोन गया कि आपकी लड़की रागिनी फांसी लगाकर मर गयी है। जब मैं स्कूल पहुंचा तो मेरी पुत्री क्लास विद्यालय के मेज पर पड़ी थी। विद्यालय के शिक्षक वी गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के कहने पर वह अपनी पुत्री रागिनी का मनोरमा के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।
शिव प्रसाद का आरोप है कि कप्तानगंज पुलिस ने जबरिया उसका हस्ताक्षर कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन सही दिशा में जांच तथा विद्यालय के शिक्षक जिन्हें पहले ही निलम्बित कर दिया गया पुलिस पूंछताछ करने के बजाये उन्हें बचा रही है। और उल्टे उनके परिवार डरा धमका रही है। आरोप है कि यही पुलिस शिक्षक से कड़ाई से पूंछताछ करे तो रागिनी के मौत का सच सामने आ जायेगा।