
सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकास खंड बल्दीराय और कूरेभार प्रांगण में संपन्न हो रहा है, जिसमें 299 से अधिक जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न ब्लॉकों से आए जोड़ों की संख्या इस प्रकार है।बल्दीराय से 99 जोड़े, कूरेभार 141 जोड़े,पीपी कमैंचा 49 जोड़े, दोस्तपुर 9 जोड़े और अखंडनगर 1 जोड़ा शामिल है।
मौके पर नायब तहसीलदार बल्दीराय गुलाब सिंह, कूरेभार खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्र, समाज कल्याण विभाग के मुदित शंकर, विकास अधिकारी पुष्पेंद्र वर्मा, बल्दीराय एडीओ समाज कल्याण अरविंद रावत और विपिन यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दोनों ब्लाकों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि यह आयोजन बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।