राष्ट्रीय। भारतीय क्रिकेट स्टार मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना DGP को रिपोर्ट करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक यानी DSP के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
बता दें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ऐलान किया था कि सिराज को ग्रुप-I सरकारी पद दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद अब मोहम्मद सिराज ने DSP का पद संभाल लिया है। सिराज इसी साल जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। भारतीय तेज गेंदबाज यह सम्मान पाने वाले एकमात्र एथलीट नहीं हैं। जुलाई में तेलंगाना सरकार ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन को भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्रुप-1 की नौकरी देने का ऐलान किया था।
