
बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोर को चोरी गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बता दें थाना कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-74/2025 धारा 303(2) BNS से संबंधित अंतर्जनपदीय अभियुक्त रणजीत उर्फ रंजीत शर्मा को रविवार को समय करीब 02:00 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुडघाट जंगल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर एक अदद प्लेटिना गाड़ी, एक अदद पैशन प्लस हिरो होण्डा गाड़ी, एक अदद टी0वी0एस0 अपाचे गाड़ी, एक अदद सूपर स्पलेन्डर की कटी हुई बाडी चेसिस नम्बर खुरचा हुआ , एक अदद हिरो होण्डा स्पलेन्डर गाड़ी व एक नम्बर प्लेट UP51S6016, हेडलाईट व अन्य पार्टस तथा एक अदद मोबाईल VIVO कम्पनी बरामद किया गया।

गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर अभियुक्त 1- रणजीत उर्फ रंजीत शर्मा के विरुद्ध मु0अ0सं0-87/2025 धारा-35(1)/317(2), 317(4), 319(2), 318(2), 338, 336(2), 340(2) BNS पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है कि रणजीत उर्फ रंजीत शर्मा पुत्र सिद्धू निवासी कुडी माफी थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर (उ0प्र0)
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा चोरी करने का तरीका- अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करके एक जगह इकट्ठा करना एवं उनके पार्ट को स्वयं अलग-अलग कर के कबाड़ के दुकानों व नेपाल ले जाकर बेच देना जिससे अभियुक्त पर कोई चोरी का शक न कर सके।
गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत उर्फ रंजीत शर्मा का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 87/2025 धारा- 317(2), 317(4), 319(2), 318(2), 338, 336(2), 340(2) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
2- मु0अ0सं0 74/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद बस्ती |
3- मु0अ0सं0 65/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर (उ0प्र0)|
4- मु0अ0सं0 55/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर (उ0प्र0)|
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली बस्ती |
2- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 संतोष कुमार मय टीम जनपद बस्ती |
3- प्रभारी चौकी सिविल लाईन उ0नि0 अजय सिंह थाना कोतवाली बस्ती
4- प्रभारी चौकी पटेल चौक उ0नि0 संजय कुमार थाना कोतवाली बस्ती
5- हे0का0 मुन्नालाल चौधरी, हे0का0 शैलेश शर्मा, हे0का0 कैलाश प्रसाद, का0 दिलीप, का0 शेरू चौहान, का0 सूर्य प्रकाश, का0 इन्द्रजीत थाना कोतवाली जनपद बस्ती |