बस्ती। थाना नगर पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती, स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना दुबौलिया क्षेत्रान्तर्गत सरजू नदी में बंधे के किनारे प्राप्त शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि थाना नगर पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती, स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-26.09.2024 को थाना दुबौलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिवारीपुर के निकट सरजू नदी में बंधे के किनारे प्राप्त मृतक शक्ति सिंह पुत्र स्व0 रमेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम रानीपुर थाना नगर जनपद बस्ती के शव के संबंध में थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 194/2024 धारा 103(1), 140(1), 238 B.N.S. से संबंधित वांछित अभियुक्त मनोज शुक्ला पुत्र किशुन प्रसाद शुक्ला, निवासी ग्राम फेंसा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती, को रविवार को समय करीब 17:50 बजे पोखरनी वाले रोड पर नगहरा तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनार्दन प्रसाद, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर, उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी थाना नगर, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मंजीत यादव थाना नगर, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 रमेश यादव, का0 चन्दन भारती, का0 शिवम यादव एस0ओ0जी0 टीम, का0 अभिलाष, का0 रमेश, का0 सुवेंद्र, का0 किशन सिंह स्वाट टीम, हे0का0 सतेन्द्र कुमार, हे0का0 देवेश यादव, का0 संतोष यादव सर्विलांस टीम शामिल रहे।