बस्ती। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के बीच स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य और डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी लाइन के प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन की ओर से मेगा रूट ब्लॉक कर दिया गया है। 14 से 27 अक्तूबर तक भटनी-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों का संचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जाएगा।
रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेनों के निरस्त किए जाने से अब 13 दिनों तक छोटे रेलवे स्टेशनों से होकर जाने वाली विशेष पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर-गोंडा एवं भटनी-अयोध्या धाम ट्रेन निरस्त कर दी गई है। यात्रियों को गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गौर, बभनान, मनकापुर,कटरा के रास्ते अयोध्या धाम जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा बस्ती, बभनान, गोंडा, लखनऊ के रास्ते जाने वाली जिन एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें 15 से 23 अक्तूबर तक गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस एवं 15 से 26 अक्तूबर तक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
16 से 25 अक्तूबर तक छपरा-मथुरा एक्सप्रेस,16 से 26 अक्तूबर तक ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस एवं 17 से 27 अक्तूबर तक बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसी तरह 14 से 27 अक्तूबर तक आनंद विहार टर्मिनस सहरसा विशेष गाड़ी व 16,19, 21, 23 एवं 26 अक्तूबर को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
17, 20, 22, 24 और 27 अक्तूबर को गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 18 से 25 अक्तूबर तक आनंद विहार टर्मिनस-मऊ विशेष ट्रेन, 14 से 27 अक्तूबर तक गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 14 से 27 अक्तूबर तक ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके साथ जिन एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, उनमें 14,16,23 से 27 अक्तूबर तक बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ठहराव सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 14 से 26 अक्तूबर तक नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते जाएगी। 14 से 27 अक्तूबर तक सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के चलते इस ट्रेन का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 14 से 21 अक्तूबर तक गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।17 और 24 अक्तूबर को गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
16 से 26 अक्तूबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव मसकनवा,बभनान,बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा। 17 से 27 अक्तूबर तक रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।
