
बस्ती। जनपद में नदी को प्रदूषणमुक्त करने को लेकर एक सकारात्मक पहल की गई है। महानगरों की भांति यहां भी मूर्ति विसर्जन का अलग से प्रबंध किया जा रहा है। अमहट घाट पर कुआनों नदी के आसपास बड़े आकार के कई गड्ढे तैयार किए जा रहे हैं। सभी छोटी- बड़ी मूर्तियां इन्हीं गड्ढों में विसर्जित की जाएंगी। बाद में इन्हें ढक दिया जाएगा। इससे नदी भी सुरक्षित रहेगी और मूर्तियां भी सुरक्षित ढंग से विसर्जित कर दी जाएंगी।
नगर पालिका घाटों के किनारे गड्ढों को तैयार कराएगी। जिला प्रशासन की तरफ से कुआनों के अमहट तट पर गड्ढों को तैयार कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई है। नगर पालिका की टीम अमहट के आसपास सुगम जगहों पर जेसीबी से बड़े-बड़े गड्ढे तैयार करेगी। ताकि प्रतिमाओं को वहां तक आसानी से पहुंचाया जा सके। विसर्जन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था भी बनाई जा रही है। प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए क्रेन आदि की व्यवस्था भी रहेगी।
असल में प्रतिमाओं के निर्माण उपयुक्त होने वाले विभिन्न तरह के रंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, काॅस्मेटिक सामान, बांस की फट्टियां, कांच की चूड़ियां आदि जलीय जंतुओं के लिए नुकसानदेह होते हैं। इसके अलावा पानी का रंग भी कुछ दिनों तक बदला रहता है। बारिश के दौरान जब नदी का बहाव तेज होता है तभी स्थिति कुछ सुधर पाती है।
●शहर एवं आसपास के क्षेत्र की सभी प्रतिमाओं का विसर्जन इस बार नदी के बजाय खोदे गए गड्ढों में कराया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अमहट घाट के पास सुगम जगहों पर विसर्जन से ठीक एक दिन पहले गड्ढे खोदकर तैयार रखने के निर्देश नगर पालिका को दिए जा चुके हैं।
-प्रतिपाल सिंह चौहान, एडीएम
अलग-अलग तिथियों में होने वाले दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए हैं। किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस बल और क्यूआरटी टीम लाइन व सभी थानों पर अलर्ट स्थिति में मौजूद रहेगी। विसर्जन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो रिकार्डिंग होगी। प्रतिमा के चारों तरफ सादे कपड़े में पुरुष और महिला पुलिस कर्मी नजर रखेंगे। इसमें आयोजन समिति के लोग भी सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने दुर्गा पूजा मेले और विसर्जन को देखते हुए कंट्रोल रूम को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्दश दिए हैं। कंट्रोल रूम तक आने वाली हर छोटी-बड़ी को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
विसर्जन जुलूस में डीजे पर रहेगी नजर
विसर्जन जुलूस के दौरान कानफोड़ू डीजे बजाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि आयोजकों और डीजे वालों को पहले से ही इसे लेकर आगाह किया गया है। इसके बावजूद अगर कोई अतिउत्साह में ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले डीजे जब्त भी किए जा सकते हैं। सभी जुलूसों की वीडियो बनाने के निर्देश दिए गए हैं।