
बस्ती। वाहन चालकों की मनमर्जी और अवैध स्टैंडों के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वाहन चालक जहां-तहां अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी और मैजिक चालकों द्वारा जहां चाहा वहां स्टैंड बना लेने के कारण शहरवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियां
नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने के बावजूद प्रशासन द्वारा इन वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस प्रकार के ज़ोन शहर में पूरी तरह निष्प्रभावी हो चुके हैं। चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर खुलेआम गाड़ी खड़ी कर रहे हैं, जबकि यातायात पुलिस इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

जाम की समस्या
बड़ेवन चौराहा, कटरा पानी टंकी, कंम्पनी बाग, शास्त्री चौक, रोडवेज नेहरू तिराहा, जिला अस्पताल कैली रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर नो पार्किंग जोन होते हुए भी ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी खड़ी रहती हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके अलावा, जिला अस्पताल, कटरा चौराहा, शास्त्री चौक, और बड़ेवन के सर्विस रोड पर भी वाहन चालक बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े कर यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं। यातायात पुलिस केवल दो पहिया वाहनों के चालान तक सीमित है, जबकि अन्य वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
पार्किंग स्थलों की आवश्यकता
चंदन गुप्ता का कहना है कि जब तक बाजारों में पार्किंग स्थल नहीं होंगे, तब तक ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना संभव नहीं है। लोगों को मजबूरी में सड़क किनारे वाहन खड़ा करना पड़ता है।

गौरव गुप्ता का कहना है कि निजी अस्पतालों, कोचिंग सेंटर्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही, सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

प्रशासन की पहल
नगर पालिका ईओ-प्रभारी एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि शहर में पार्किंग स्थलों के लिए जमीन चिह्नित कर दी गई है, जहां शहर में चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा खड़े होंगे। इसके अलावा, शहर के बाहर चलने वाले ऑटो के लिए स्टैंड बनाने के लिए भी जमीन चिह्नित की जा रही है।
यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई
टीएसआई अवधेश तिवारी ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और नो पार्किंग जोन की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन और नागरिकों को मिलकर प्रयास करना होगा ताकि यातायात व्यवस्था व्यवस्थित हो सके।