
•नोट कांड- जस्टिस वर्मा गो बैक के नारे लगे।
प्रयागराज। कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा का दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने पर वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। आज सुबह से इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर वकील यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वकीलों ने कहा कि ये यज्ञ इसलिए कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को सद्बुद्धि आए। हम किसी भी हाल में यशवंत वर्मा को हाईकोर्ट में बैठने नहीं देंगे। वकीलों ने ‘जस्टिस वर्मा गो बैक’ के नारे लगाए। वकीलों के प्रदर्शन से इलाहाबाद हाईकोर्ट में करीब 10 हजार केस की सुनवाई मंगलवार को टल गई।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत पांडेय ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के जजों की बुद्धि-शुद्धि के लिए हम लोग यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम लोग काम पर नहीं लौटेंगे। भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे व्यक्ति को इलाहाबाद ट्रांसफर कर क्या संदेश देना चाह रहे हैं? क्या दिल्ली हाईकोर्ट ज्यादा स्वच्छ है और इलाहाबाद हाईकोर्ट कूड़ादान है?
एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा- यशवंत वर्मा जज के रूप में बने रहने लायक नहीं हैं। बार एसोसिएशन जज के कहीं भी ट्रांसफर का विरोध करती है। जस्टिस वर्मा ने जो फैसले इलाहाबाद हाईकोर्ट या दिल्ली हाईकोर्ट में सुनाए हैं, उस पर पुनर्विचार किया जाए।