
बल्दीराय/सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के हलियापुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात्रि नौ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
ज्ञात रहे कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव निवासी रमेश यादव (25) वर्ष की हलियापुर थाना क्षेत्र के गौहनिया मजरे हलियापुर गांव में सुकरू यादव के यहां ससुराल है।
रमेश यादव रविवार की रात्रि नौ बजे वही बाइक से जा रहा था हलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग के गौहनिया मोड़ के राम बाग ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची हलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इधर रमेश यादव की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।