
अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली के दीवान व उनके दो साथियों को रविवार को भरत मिलाप के रंगमंच से वीर योद्धा के खिताब से नवाजा गया।यह खिताब बीते 2 अक्टूबर को कस्बे के टेढियागली के एक घर में टीवी में धमाके के बाद लगी आग से बच्चों सहित पूरे घर को बचाने के लिए दिया गया। 02 अक्टूबर को टेढिया गली निवासी श्रीनाथ कसौधन के घर मे टीवी में विस्फोट हो गया। जिससे कमरे में आग लग गयी। वहीम कमरे में खेल रहे दो बच्चे आग के बीच फंस गए।
सूचना पर पहुंचे दीवान सुरेंद्र यादव अपने सहयोगी अनुराग राठौर व महेंद्र राजभर के साथ अदम्य साहस के साथ आग में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालते हुए आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। उनके इस अदम्य साहस की सराहना करते हुए पीड़ित परिवार के पिता रामचन्द्र कसौधन ने भरत मिलाप के रंगमंच से वीर योद्धा के खिताब से नवाजा और स्मृति चिन्ह के साथ अंगवस्त्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मौजूद दर्शकों ने जय श्रीराम व भारत माता की जय का उदघोष करते हुए बधाई दिया।