
बस्ती। जिले में विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जानकारी के अनुसार, 02 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33 केवी मालवीय रोड से पोषित 11 केवी रोता चौराहा फीडर पर RDSS योजना के तहत AB केबल बदलने का कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के कारण रोता चौराहा (400 KVA), ब्लॉक रोड (250 KVA), कोल्ड स्टोरेज (400 KVA), मद्धेशिया आटा चक्की (400 KVA), न्यू कॉलोनी बैरिहवा (100 KVA) और फॉरेस्ट ऑफिस (400 KVA) सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे पहले से ही पानी और अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था कर लें, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।