
बस्ती। मंगलवार को जनपद बस्ती में “ऑपरेशन साथ-साथ” के तहत महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने आपसी मतभेद के कारण अलग रह रहे दो दंपतियों को फिर से मिलाने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालती पत्नी राजबीर (निवासी हसौर, थाना कप्तानगंज, जनपद बस्ती) और अवंतिका जायसवाल पत्नी मनीष जायसवाल (निवासी रौतापार, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती) के बीच पारिवारिक विवाद के चलते रिश्ते में दूरियां आ गई थीं। दोनों जोड़े आपसी मनमुटाव के कारण कई महीनों से अलग रह रहे थे और साथ रहने को तैयार नहीं थे।

महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और आपसी सहमति बनाकर सुलह कराई। उनकी कोशिशों का नतीजा यह रहा कि दोनों दंपति अपने मतभेदों को भुलाकर साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
महिला थाने में सुलह-समझौते की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों जोड़ों को खुशी-खुशी उनके घर विदा किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि “ऑपरेशन साथ-साथ” के तहत परिवारों को टूटने से बचाने के लिए इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।