
बस्ती। जनपद बस्ती में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गांधी नगर से पोषित 11 केवी एसबीआई फीडर की विद्युत आपूर्ति 2 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग के अनुसार, जनता होटल के पास कंडक्टर बदलने का कार्य किया जाना है, जिसके चलते कंपनी बाग, जनता होटल, स्काउट प्रेस, जलकल, स्टेट बैंक (पक्के क्षेत्र) सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि में आवश्यक तैयारियां कर लें, विशेष रूप से पानी आदि की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लें। निर्धारित कार्य पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः सामान्य कर दी जाएगी।