
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखण्ड)। विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में शहर के बीचोंबीच स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी माया पुर हरिद्वार के श्री प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट पर मंदिर के पुजारी महंत रविपुरी जी महाराज के सानिध्य में दसवां बालाजी हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी की पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जो कि श्री प्राचीन हनुमान मंदिर, हनुमान घाट से आरंभ होकर श्रवण नाथ घाट, बड़ी सब्जी मंडी, राम घाट, विष्णु घाट, छोटी सब्जी मंडी, भोला गिरी रोड, पोस्ट ऑफिस, अपर रोड, मोती बाजार, ठंडा कुआं, गौ घाट चौराहा, कुशावर्त घाट होते हुए पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई।
पालकी यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और हनुमान जी की आरती की। पूरा माहौल भक्तिमय रहा और हर ओर जय श्री राम के जयघोष गूंजते रहे।
शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजनों का भरपूर आनंद लिया। भजन संध्या के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के इस भव्य आयोजन ने हरिद्वारवासियों और तीर्थयात्रियों को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
इस पावन अवसर पर महंत रविपुरी जी महाराज के साथ-साथ अंकित पुरी, हिमांशु गुप्ता, श्याम अरोड़ा, अमन गर्ग, आकाश बंसल, लव अडवाणी, सुयश अग्रवाल, माधव बेदी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।