
बस्ती। इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। एसोसिएशन के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग के दिशा-निर्देशन में योग दिवस से 70 दिन पूर्व ही योग अभ्यास श्रृंखला की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार को विशेष योगाचार्यों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।


इंडियन योग एसोसिएशन के पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे जिले में पतंजलि, भारत स्वाभिमान और अन्य योग संस्थाओं के सहयोग से सामूहिक आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं दिव्यम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, बस्ती के योगाचार्य सन्नो दुबे द्वारा योग प्रशिक्षण कराया गया। उन्होंने कहा कि योग कोई मात्र अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यदि हम प्रतिदिन अपने 24 घंटों में से मात्र 45 मिनट योग के लिए निकालें, तो हमारा शरीर निरोगी और मन शांत बना रह सकता है।


उन्होंने प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम तथा विशेष रूप से सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, लंबर स्पॉन्डिलाइटिस, जोड़ों के दर्द और मोटापा जैसी समस्याओं के समाधान हेतु योगाभ्यास कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाना है।
इस अवसर पर वाइस चेयरपर्सन हरिदत्त मिश्रा, नताशा शर्मा, दीप्ति, किरण सिंह, राम मोहन पाल, उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, सचिव आशीष टंडन, सहसचिव डॉ. रमेश चंद्रा, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, योगगुरु गरुड़ध्वज पांडेय, हरीश कुमार सहित उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा विभिन्न जिलों के संयोजक उपस्थित रहे।