
बस्ती। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को पुरानी बस्ती स्थित रानी पोखरा में उनके प्रतिमा स्थल की सफाई कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर की मूर्ति की विधिवत सफाई की गई और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता अनूप खरे, नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, महामंत्री अरविंद चौधरी, संदीप कनौजिया, अमरदीप पांडे समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। सामाजिक सेवा संस्था ‘चित्रांश’ के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव, सत्यम त्रिपाठी, प्रियांशु सहित अन्य युवाओं की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहब के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक समरसता के संदेश को प्रोत्साहित करना रहा।