
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार ( उत्तराखंड)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने दो युवकों पर मारपीट, गाली-गलौज और अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि बीते 27 मार्च की शाम रास्ते में देवेंद्र और चंकी ने उसे जबरजस्ती रोक लिया।
आरोप है कि देवेंद्र और चंकी ने महिला को धमकी दी कि वह मकान बेचकर यहां से चली जाए ,अगर वह मकान बेचकर नहीं गई तो उसे जान से मार देंगे। महिला ने बताया कि 29 मार्च को वह घर के बाहर बैठी थी। तब दोनों ने आकर उससे गाली गलौज एवं मारपीट की। वह भाग कर अपने घर के अंदर चली गई। दोनों उसके घर के अंदर जबरजस्ती घुस गए अश्लील हरकतें करते हुए मारपीट की।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।