
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद संत कबीर नगर द्वारा आज मेहदावल चौराहा से लेकर जिला अस्पताल तक लगे अवैध होर्डिंग्स/बैनर को हटवा दिया गया है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि बिना परमिशन के होर्डिंग्स/बैनर न लगाए जाएं।


इसी क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान जनपद के समस्त नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। व्यापक रूप से यह अभियान पिछले तीन दिनों से नगर पंचायत क्षेत्र स्थित होर्डिंग, बोर्डिंग तथा सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया गया।